top of page

उस दिन के लिए - शौर्य

Writer's picture: Shaurya SaurabhShaurya Saurabh


साहब अगर हम सिर्फ शरीर ही होते 

तो कबके संसार के जंगल में खो गए होते 

जीवन तो है ही उस दिन के लिए

जिस दिन खुद को खोकर हम सुकून से सोते


सिर्फ जीने के ही लिए जी रहे होते 

तो कबके मृत घोषित कर दिए गए होते 

संघर्ष और घर्षण के बिना निखार भी कैसा 

सिर्फ बेजुबान लाचारी का बोझ हम ढोते


जिस दिन होने के पीछे कोई तर्क नज़र नहीं आएगा

उस दिन हमारा शरीर भी मात्र मिट्टी बन जाएगा 

जिस दिन जीना सिर्फ उमर बढ़ाने का ज़रिया बन जाएगा 

मुझे बताओ फिर जीने का क्या स्वाद रह जाएगा


हुए है ताकि फिर कभी भी न होना पड़े 

हुए है ताकि हो सके अपने पैरों पर खड़े 

जीवन का फलसफा कट न जाए यू ही पड़े पड़े 

कही आत्मा अंत में कह न दें "मूर्ख हो यार तुम बड़े"

30 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Drop Us a Line, Let Us Know What You Think

Send Us a Message

Thanks for submitting!

© 2023 by Clear Ideas Only.

It is hereby also claimed that the creators of this blog have exercised their right to free speech and expression granted by Article 19 (1)(a) of the Constitution of India.

bottom of page